- एस आर इंस्टिट्यूट में एकेटीयू दो दिवसीय स्पोर्ट फेस्ट का भव्य समापन
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मालखनऊ। बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन में आज डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट फेस्ट 2023 के फाइनल प्रतियोगिता में 1000 प्रतिस्पर्धी छात्रों ने लगभग प्रदेश के 8 जोन व दो विश्वविद्यालय क्रमश मदनमोहन मालवीय टेक्निकल विश्व विद्यालय गोरखपुर, एचबीटीयू यूनिवर्सिटी कानपुर से, 75 संस्थाओं से विभिन्न खेलकूद में प्रतिभाग किया, जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस,शतरंज, एथलेटिक्स 100, 200, 400, 800मी, 400मीटर रिले, आदि खेलों का आयोजन एस आर इंस्टीट्यूट स्टेडियम में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आज के मुख्य अतिथि धर्मवीर प्रजापति मंत्री राज्य कारागार में छात्रों का से संवाद करके उनको बताया की इस समय जो में जो युवक हैं उनमें अपराध करने की भावना जिस तरह से बढ़ रही है उसके कारण जेल में ८०: अपराधी ४० की उम्र से कम उम्र के हैं जिससे यह पता लगता है ऐसी कोई व्यवस्था बनाई जानी चाहिए जिससे नवयुवकों में अपराध न करने की प्रवृत्ति जागृत हो और सभी को खेल में अनुशासन को अपने जीवन में उतरने के लिए उसके महत्व को समझाया सभी छात्रों ने उनके वक्तव्य को बड़े ध्यान से सुना और भूरी भूरी प्रशंसा की। जिसमें डॉ आरडी शर्मा वाइस प्रेसिडेंट रोइंग, फेडरेशन ऑफ इंडिया आई0डी शर्मा यूनिवर्सिटी कोलैबोरेशन, ए आर ए विनर, बीएस रावत इंटरनेशनल जूरी मेंबर रोइंग, देवेंद्र स्वरूप शुक्ला असिस्टेंट डायरेक्टर सेंट्रल एक्ससाइज, अखिलेश सिंह जूनियर इंटरनेशनल गोल्ड मेडल डाइविंग रोइंग, निशांत जयसवाल नेशनल प्लेयर (ऑफिशियल) रोइंग , संदीप अरोड़ा (स्पेशल ऑफिसर आर एन ए एल ओ इंडिया रोइंग) मोहम्मद आजाद कोच इंडियन रोइंग टीम (चीन), मिस पल्लवी चैबे फर्स्ट पैरा रोइंग प्लेयर यूपी विश्वविद्यालय के ओपी सिंह, सुधीर शर्मा (वाइस प्रेसिडेंट यूपी रोइंग), डा0 मनोज कुमार एसोसिएट डीन (एसडब्ल्यू), खिलाड़ी इत्यादि उपस्थित थे जिसमें छात्रों को निम्नलिखित प्रतियोगिता में फाइनल में प्रतिस्पर्धा कराई गई।
फाइनल बास्केट बॉल (महिला) प्रतियोगिता में गाजियाबाद (ऐ के जी ) २८ अंक और गोरखपुर (आई टी ऍम) १३ अंक हासिल किए, गाजियबाद को विजयी घोषित किया गया। फाइनल खो खो (पुरुष) प्रतियोगिता में जी एल बजाज गौतमबुद्ध नगर ने आर बी एस ई टी सी, आगरा ०१ से जीत हासिल किए, आगरा को विजयी घोषित किया गया। फाइनल खो खो ( महिला) प्रतियोगिता में जी एल बजाज गौतमबुद्ध नगर ने (आई पी ई सी), गाजियाबाद ११ से जीत हासिल किए को विजयी घोषित किया गया।
एमएलसी पवन सिंह चैहान ने कहा की खेल के अनुशासन से शिक्षा में सफल बनाने में मदद मिलती है। आये हुआ सभी अतिथियों को एमएलसी पवन सिंह चैहान ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।