STF : 25,000/= का ईनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार


 वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा

चन्दौली 14 नवंबर। दिनाक 14-11-2023 को निरीक्षक अमित श्रीवास्तव, STF फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व ने थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 248/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित रू0 25,000/= का ईनामी गैंगेस्टर विजेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामपति यादव निवासी गंजख्वाजा, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली को पचपेडवा अण्डर पास के पास थाना अलीनगर, चन्दौली से गिरफ्तार किया है। साथ में महिन्द्रा स्कार्पियो गाडी नं0- GJ 03BA 1989. रूपया 500/= नगद बरामद हुआ है।

विजेन्द्र यादव ने बताया उसका अपना एक गैंग है। यह अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या, लूट, मारपीट एवं पशु तस्करी जैसे अपराधों का अंजाम देता है। 

विजेन्द्र यादव का आपराधिक इतिहासः-

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

01 230ध्14 302 भादवि मुगलसराय चन्दौली

02 39ध्14 394ध्411ध्120बी भादवि सकलडीहा चन्दौली

03 122ध्14 392ध्411 भादवि सैयदराजा चन्दौली

04 330ध्21 3ध्5एध्8गोवध निवारण अधि0 अलीनगर चन्दौली

05 185ध्23 323ध्504ध्506 भादवि अलीनगर चन्दौली

06 248ध्23 3(1)उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट अलीनगर चन्दौली