मुख्यमंत्री ने "भारत अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023" में उ0प्र0 पवेलियन का उद्घाटन किया


वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा

नई दिल्ली 16 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन ‘वोकल फॉर लोकल’ है। उत्तर प्रदेश की ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना ने इसे सार्थक किया है। इस योजना ने प्रदेश को एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित किया है। इसके माध्यम से लाखों नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की सुविधाएं भी विकसित हुई हैं।

मुख्यमंत्री आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारत अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश पवेलियन का उद्घाटन करने के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश पवेलियन के ओ0डी0ओ0पी0 मार्ट में हस्त निर्मित उत्पादों के विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया तथा कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों से संवाद भी किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 02 वर्षों में भारत अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्तर प्रदेश को गोल्ड अवॉर्ड प्रदान किया गया है। भारत अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में उत्तर प्रदेश पवेलियन में ‘नये भारत के नये उत्तर प्रदेश’ में ओ0डी0ओ0पी0 तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए हो रहे कार्यों को शोकेस करने का एक प्रयास हुआ है। इसमें ‘नये भारत के नये उत्तर प्रदेश’ की गाथा को प्रस्तुत किया गया है। नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी, यूपीसीडा तथा यूपीडा द्वारा प्रदेश की प्रगति के लिए किए गए कार्यों को ट्रेड फेयर में प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास हुआ है। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2023 तक गोरखपुर में एक ट्रेड शो आयोजित करने की कार्यवाही शासन स्तर पर चल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक एम0एस0एम0ई0 आधार वाला राज्य बना है। एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र ने प्रदेश में औद्योगीकरण का एक नया माहौल दिया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इसी वर्ष लखनऊ में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में प्रदेश को 38 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों से 01 करोड़ 10 लाख नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की नयी सम्भावनाएं विकसित हुई हैं। इस अवसर पर प्रदेश के एम0एस0एम0ई0 मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 अमित मोहन प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा एक्जीबीटर्स उपस्थित थे।