वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 अगस्त। प्रशांत श्रीवास्तव मेमोरियल ट्रस्ट (लि०) के प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव (एफ टी मीडिया प्रा0 लि0 के प्रबंध निदेशक) जो शिक्षा दान अभियान फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं ने अपने प्रथम अभियान "भारतीय संस्कृति बचाओ अभियान" का शुभारंभ लखनऊ से किया।
इनके लखनऊ आगमन पर संस्था द्वारा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। राजेश श्रीवास्तव द्वारा कई वर्षों से सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं।प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने लखनऊ प्रवास के दौरान ट्रस्ट कि तरफ से सरकार से यह मांग करेंगे की फिल्मों और ओटीटी पर अश्लीलता और फूहड़ पन पर रोक लगाई जाए, साथ ही केंद्र सरकार से यह भी मांग की जाएगी कि देश में जन्मे हर बच्चे को रोजगार गारंटी योजना को लागू करें।
उन्होंने आगे कहा कि संस्था जनहित में पूरी ईमानदारी, निष्ठां, मेहनत और लगन के साथ समः के प्रति संघर्ष करती रहेगी। इसके बाद वह लखनऊ में कई बैठके कर मुंबई वापसी करेंगे।