वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 अगस्त। केजीएमयू लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय (29-30अगस्त) नेत्रदान महादान जागरूकता रैली सम्पन्न हुई। पुलिस मित्र लखनऊ की टीम ने भी केजीएमयू लखनऊ द्वारा आयोजित इस रैली में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। लखनऊ पुलिस मित्र के प्रेरणा स्त्रोत जितेन्द्र सिंह (उप0नि0 पुलिस मुख्यालय)
ने रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस मित्र के कार्यों का वर्णन किया। केजीएमयू नेत्र विभाग के निदेशक अरुण शर्मा ने पुलिस मित्र लखनऊ के टीम के योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की। समाजसेविका आंचल किन्नर व डॉ0 इंदु ने भी रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पुलिस मित्र लखनऊ से जितेन्द्र सिंह के अलावा जीत बहादुर पुरी, रामप्रताप, विक्रांत सिंह, बालेंदु भूषण, अनिल यादव एवम् आशीष सिंह सहित अन्य कई सामाजिक संगठनों से संबंधित जन मौजूद रहे।