राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच गोरखपुर इकाई ने बैठक में वरि०पदाधिकारी राजीव प्रसाद वर्मा को याद किया


 वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अनुराग वर्मा

गोरखपुर/अगस्त। विगत दिवस 24 अगस्त को राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के प्रदेश सचिव राम आधार सोनी के दिशा निर्देशन में गोरखपुर इकाई की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक गोरखपुर मंडल संगठन मंत्री आशीष वर्मा के आवास पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गिरिजेश वर्मा ने किया। बैठक में सर्वप्रथम स्वर्णकार गौरव ऋषि मोहन वर्मा को गोरखपुर के नगर निगम का डिप्टी मेयर बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने बैठक में आये नए सदस्यों का परिचय कराया। मंडल संगठन मंत्री आशीष वर्मा ने बैठक में आये नए सदस्यों को राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के उद्देश्य व कार्यप्रणाली से परिचय कराया। 

   मंडल संगठन मंत्री आशीष वर्मा ने बताया कि राजनीतिक अतिव्यस्तता के कारण डिप्टी मेयर ऋषि मोहन वर्मा जी ने फोन पर ही अपना आशीर्वाद हम सबको प्रदान किया। अब शीघ्र ही नए कर्मठ युवाओं को कार्यकारिणी में शामिल कर संगठन को और मज़बूत बनाया जायेगा, जिससे समाज का हित हो सके और समाज को नए कर्मठ, समर्पित साथी मिल सके। इसके साथ ही संगठन को बूथ स्तर से और सुदृढ़ करने के लिए भी योजना है। 

       बैठक में आशीष वर्मा (मंडल संगठन मंत्री), गिरिजेश कुमार वर्मा (जिला अध्यक्ष, गोरखपुर), राजकुमार वर्मा (जिला उपाध्यक्ष), विवेक वर्मा (जिला मंत्री),अरुण कुमार वर्मा (जिला मंत्री), संतोष वर्मा (नेता जी), प्रदीप चंद्र वर्मा, उमेश वर्मा, रमेश वर्मा, राहुल वर्मा, रितेश वर्मा, राजेश वर्मा, संतोष वर्मा, तेज बहादुर वर्मा, मनीष वर्मा उपस्थित रहे। अंत में बैठक के समापन की घोषणा राजकुमार वर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ने पूर्व मंडल अध्यक्ष, गोरखपुर राजीव प्रसाद वर्मा "राजू वर्मा" को याद करते हुई की।

    गोरखपुर इकाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिलाल, अजय कुमार स्वर्णकार राष्ट्रीय महासचिव, उत्तर प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा ने बैठक को आयोजित करने में प्रदेश सचिव राम आधार सोनी व आशीष वर्मा (मंडल संगठन मंत्री) को धन्यवाद देते हुए अपने सन्देश में गोरखपुर इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई देते हुई कहा कि युवाओं के कंधे पर ही समाज का भविष्य टिका होता है, इनके बल से ही संगठन मज़बूत होता है, जिससे एक स्वस्थ और सुदृढ़ समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है।