- डा. अंकिता राज की डाक्यूमेंट्री 'आओ छेड़ो ,दो मारुंगी ' की हुई स्क्रीनिंग बढा़ महिलाओं का हौसला
वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
जौनपुर 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा विभाग व आकांक्षा समिति के संयुक्त प्रयास से नारी सशक्तिकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंकिता राज द्वारा नारी के सुरक्षा,सम्मान, व स्वावलंबन की दिशा में बढ़ावा देने के लिए लिखे गीत ' आओ छेड़ो ,दो मारुंगी ' पर बनी मिनी डाक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का प्रदर्शन भी किया गया । सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के प्रति उपस्थित महिलाओं व किशोरियों को जागरुक करने का भरपूर प्रयास किया गया । महिलाओं व किशोरियों ने भी अपने अपने ढ़ग से गीत, संगीत, युद्ध कला कौशल का प्रदर्शन कर साबित करने की कोशिश किया कि महिलाऐं अब अबला नहीं हैं , बल्कि साहसी ,निडर, और स्वावलंबी बन रहीं है । महिलाओं को कमजोर समझने वालों की अब खैर नहीं । महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले संभल जायें नहीं तो महिलाओं ने शोहदों को खुली चुनौती है दे रखी है कि "आओ छेड़ो ,दो मारुंगी । इस मौके पर मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डाॅ कादिर खान, डा.मनोज वत्स, प्राचार्य डा. रूबी राय, रवि सिंह, डा.संदीप पाण्डेय , अरविंद सिंह,अनिल गुप्ता,प्रीती गुप्ता,उर्वशी सिंह, सलमान शेख , संजीव साहू, सहित डाक्यूमेंट्री टीम के कलाकार वह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।