राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच : राम अधार सोनी बने उ०प्र० उपाध्यक्ष

 


वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अनुराग वर्मा

लखनऊ 31 अगस्त। सोनार जाति के अग्रणी संगठन राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच जो कि सुनार जाति की उपजातियां छत्रिय, माहोर, मैढ़, अयोध्यावासी, रस्तोगी आदि का महामंच है, ने उत्तर प्रदेश में प्रदेश सचिव रामाधार सोनी को उनके उत्कृष्ट कार्य, लगनशीलता को देखते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।

      उत्तर प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा ने बताया कि रामाधार सोनी उत्तर प्रदेश के एक श्रेष्ठ समाज सेवी हैं और पूरी मेहनत और लगन के साथ सुनार जाति के उत्थान हेतु राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के द्वारा कई वर्षों से यह कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में यह प्रदेश सचिव के पद पर थे। इनके मेहनत और अनुभव का लाभ समाज और संगठन की उन्नति में बढ़ाने हेतु इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिलाल वर्मा के निर्देशानुसार व राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार की संतुति पर प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। समाज व संगठन इन से आशा करता है कि यह अपनी दुगनी ऊर्जा के साथ कार्य करते रहेंगे।