डॉ दिनेश शर्मा व बृजेश पाठक ने एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज में नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण किया


 - एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज प्रदेश का प्रतिष्ठित एवं पुराना विद्यालय है - विधि और न्याय मंत्री बृजेश पाठक

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 31 अगस्त। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज यहां एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज में नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण किया। इस कक्ष का निर्माण उपमुख्यमंत्री के विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से कराया गया है। इस अवसर पर डा दिनेश शर्मा ने कहा कि विद्यालय को भविष्य में भी जो भी आवश्यक सुविधाओं की जरूरत होगी उसको पूरा किया जाएगा।


       उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि हमेशा सेवावृत्त रहता है। जो अध्यापक हमेशा एक विद्यार्थी की तरह अध्ययनरत रहकर पठन-पाठन की प्रक्रिया को संपादित करता है वही श्रेष्ठ अध्यापक होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी पूरे प्रदेश में सुचारू रूप से पठन-पाठन की प्रक्रिया का संपादन कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार किया है। आने वाला समय युगांतकारी परिवर्तन का समय होगा और हम सब लोग शिक्षा के नए मापदंड खड़ा करने में सफल होंगे। प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार करते हुए सत्र को नियमित किया गया। ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं का संपादन कराया गया। एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को लागू कर रोजगार परक शिक्षा दी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा।

  प्रदेश के विधि और न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने इस अवसर पर कहा कि एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज प्रदेश का प्रतिष्ठित एवं पुराना विद्यालय है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री का विद्यालय के विकास कार्य हेतु किए सहयोग के लिए आभार व्यक्त दिया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ द्वारा एमडी शुक्ला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, जो आज रिटायर्ड हो रहे हैं उनके समस्त देयकों के भुगतान का प्रपत्र उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।