रहीम नगर आदर्श व्यापार मण्डल ने ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया

 


- देश के उत्थान में युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए : रामगोपाल यादव, चौकी इंचार्ज

- शहीदों की कुर्बानियों को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे : हरीशचंद्र सभासद


- राष्ट्रहित के कार्यों में व्यापारियों ने सदा बढ़ चढ़कर भाग लिया है और आगे भी लेते रहेंगे : मसीह उज़ गांधी

- आज का दिन शहीदों की कुर्बानियों एवं संघर्ष का प्रतिफल है, यह हमें सदा याद रखना होगा - अजय कुमार वर्मा  

- सभी को संगठित होकर अपने ध्वज के सम्मान में सदा तत्पर रहना चाहिए : राकेश मिश्रा, सभासद

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा

लखनऊ 15 अगस्त। प्रतिवर्ष की भाँति आज रहीम नगर आदर्श व्यापार मण्डल के तत्वावधान में रहीम नगर चौराहे पर साहस और शौर्य के प्रतीक राष्ट्रीय पर्व "75वें" स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर झंडारोहण किया गया। 

      इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष मसीह उज जमा गांधी की उपस्थिति में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल संजय गुप्ता, अफ़ज़ल के साथ महानगर वार्ड के पार्षद हरीश चन्द्र लोधी व प्रभारी चौकी रहीम नगर थाना महानगर रामगोपाल यादव ने ध्वजारोहण किया। उक्त कार्यक्रम में वरि० पत्रकार एवं सामजसेवी अजय कुमार वर्मा एवं शरद मिश्रा, समाजसेवी व व्यापारी नेतागण  सुरेन्द्र रावत, रवि जैन, वैभव त्रिवेदी, विनोद सोनी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, आकाश साहू व रहीम नगर चौकी के H.C. मो०शाबिर, नान्हूराम यादव सहित दर्जनों व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।