वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 अगस्त। युवा रालोद द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज लखनऊ की मलिहाबाद विधान सभा से दर्जनों लोगों ने रालोद का दामन थामा। इस अवसर पर सदस्यता अभियान कार्यक्रम का संचालन युवा रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्रगदीश रावत, महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी, प्रदेश सचिव रमावती तिवारी, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे।
सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुये युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने कहा कि हम लोगों को जयंत चैधरी जी के नेतृत्व में काम करना है और प्रदेश में किसानों और मजूदरों की सरकार बनाने में हम युवा वर्ग अहम भूमिका निभाएंगे और युवा विरोधी तथा जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे।
प्रदेष महासचिव संतोष यादव ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि देष एवं समाज की दिशा बदलने में युवाओं की अग्रणी भूमिका होती है युवा वर्ग जिस ओर चल पड़ता समाज भी उसी ओर चल पड़ता है इसलिए अब युवा वर्ग राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने में एक जुट हो गया है और आने वाला समय किसानों तथा नौजवानों का होगा।
शामिल होने वालों में मनोज कुमार वर्मा, सुनील कुमार यादव, सोनू भारती, विजय कुमार गौतम, महेन्द्र सिंह, राहुल कुमार शर्मा, कौशल आजाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। शामिल होने वालों में एक स्वर में चौ0 चरण सिंह व चौ0 अजित सिंह अमर रहे के साथ साथ जयंत चौधरी जिंदाबाद आदि नारे भी लगाये।