वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 15 अगस्त। आजादी के 75 वे वर्षगांठ के अवसर पर इण्डियन एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार का योगदान, उनकी समस्या, तकनीक विकास , समग्र विकास को ध्यान रखते हुए दो राष्ट्रीय संगोष्ठी, एक दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा। इस आयोजन में सभी पत्रकार बन्धु, वरिष्ठ पत्रकार, विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा। उक्त विचार आई ए जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास ने ध्वजारोहण के बाद कहीं।
समारोह का शुभारम्भ ध्वजारोहण से हुई। विशिष्ट अतिथि काशीरत्न डा राजेश जायसवाल व मानव अधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव व डा कैलाश सिंह विकास ने की अतिथि का माल्यार्पण व स्वागत जिला वाराणसी महामंत्री राजू वर्मा ने किया।जिला वाराणसी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव देवा ने भारत तिब्बत सहयोग मंच के काशी प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष आचार्य किशोर जी महाराज, काशीरत्न डा राजेश जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास को स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया। काशीरत्न आंनद कुमार सिंह अन्ना एवम् काशीरत्न ई रामनरेश नरेश ने मोबाइल पर आजादी से प्रेरित काव्य पाठ कर ताली बटोरी। समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री मो दाऊद, विजय कृष्ण सिंह, सुनील शर्मा, विक्रम कुमार , सुभाष चन्द्र विक्की कुमार, आशीर्वाद, राजेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार, ऋषि देव उपाध्याय, कमल भाटिया, जितेंद्र केशरी, संदीप उपाध्याय, मनोज सिंह ,मनोज श्रीवास्तव, मनीष यादव, गणेश बेलवाल, सहित अनेक लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह अन्ना व धन्यवाद प्रकाश जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव देवा ने की।