राज्यपाल ने “पंचतंत्र वन“ का किया लोकार्पण

 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 31 जुलाई। राजभवन मे नवनिर्मित “पंचतंत्र वन“ का लोकार्पण आज राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों, राजभवन परिसर मे अधिवासित परिवारों एवं बच्चों की स्नेहमयी उपस्थिति में मा0 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के कर-कमलों द्वारा  किया गया। “पंचतंत्र वन“ में  पंडित विष्णुकांत रचित पंचतंत्र की कहानियों के माध्यम से वन्यजीवों के परस्पर साहचर्य, समरसता ,सहजीवन एवं साहसिक विकास की जीवन पद्धति एवं पर्यावरण,  जिनका मानव जीवन से सीधा संबंध है, का अनोखा  प्रदर्शन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ‘पंचतंत्र वन’ का निर्माण यू0पी0 सिडको द्वारा किया गया है। 

 

      इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, यू0पी0 सिडको के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद, मुख्य वन संरक्षक आर0के0 सिंह, अधीक्षण अभियन्ता सिडको रवि शंकर प्रसाद तथा अधिशाषी अभियन्ता चन्द्रशेखर निरंजन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।