वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर समाज के कुलगुरू अमरीष देव महाराज की पूजा कार्यक्रम स्थानीय जे.सी.गेस्ट हाउस, निरालानगर लखनऊ में प्रार्थना सभा कर प्रसाद का वितरण व जलपान किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक स्वर्णकार पंकज वर्मा ने (समाज जागरूकता अभियान) के अंतर्गत अपने स्वर्णकार समाज के विकास हेतु सभी को एकजुट होने का आव्हान किया। इस अवसर पर राधेश्याम वर्मा ,स्वर्णकार संजय कुमार वर्मा, वरिष्ठ नेता महेंद्र रस्तोगी, अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह, अधिवक्ता के.के.सेठ , जयकुमार सोनी ,संतोष वर्मा, सत्यकुमार सोनी, इं0 राहुल वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।