लिम्का बुक में आदित्यनाथ के नाम रिकॉर्ड दर्ज़ होना चाहिए - डॉ नूतन ठाकुर


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 16 जुलाई। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए आवेदन किया है। 

लिम्का बुक को भेजे अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि लिम्का बुक द्वारा अलग-अलग प्रकार के रिकार्ड्स को सम्मिलित किया जाता रहा है। इसी तरह का एक रिकॉर्ड योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाया गया दिखता है। यह रिकॉर्ड एक सिटिंग मुख्यमंत्री के विरुद्ध अनुचित शब्दों के प्रयोग करने अथवा मुख्यमंत्री को विभिन्न प्रकार की धमकी देने पर उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने का है।

अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों द्वारा उनके लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग करने तथा धमकी देने के जितने मामले दर्ज हुए उतने अन्य किसी भी मुख्यमंत्री के संबंध में अब तक नहीं हुआ है।

उन्होंने इसे अलग एवं नायाब किस्म का रिकॉर्ड बताते हुए इस संबंध में आधिकारिक आंकड़े प्राप्त उनकी बात सही पाए जाने पर यह रिकॉर्ड आदित्यनाथ के नाम दर्ज करने की मांग की।