प्रतापगढ़ में ब्लाक प्रमुख चुनाव में हुई धांधली की जांच हो - अखिलेश यादव


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 14 जुलाई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने, जिसमें अरविन्द कुमार सिंह, डाॅ0 राजपाल कश्यप तथा उदयवीर सिंह सदस्य विधान परिषद शामिल थे, ज्ञापन सौंपकर जनपद प्रतापगढ़ के ब्लाक आसपुर देवसरा थाना आसपुर देवसरा विधान सभा पट्टी में ब्लाक प्रमुख चुनाव में भाजपा सरकार के इशारे पर बरती गई धांधली की जांच कराकर उसमें लिप्त भाजपा के कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।