वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 जुलाई। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से समाज के विभिन्न वर्गों में असंतोष व्याप्त है यही कारण है कि जनसाधारण हो या विशिष्ट सभी एक सशक्त विकल्प की तलाश में राष्ट्रीय लोक दल की ओर आकर्षित हो रहे हैं ।
इसी कड़ी में स्व. चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजित सिंह के साथ काम कर चुके,खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन तथा गुर्जर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे डॉ. यशवीर सिंह आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और त्रिलोक त्यागी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए । इस मौके पर मनोज चौधरी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अनुपम मिश्रा ने डॉ यशवीर सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से संगठन को मज़बूती मिलेगी एवं समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा ।