वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 जुलाई। राजभाषा विभाग (गृह मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा केंद्र सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पत्र-पत्रिकाओं में वर्ष 2020-21 में प्रकाशित लेखों के लिए "राजभाषा गौरव पुरस्कार" के चयन हेतु चयन समिति का गठन किया गया है।
वर्ष 2020-21 के लिए लेखकों के चयन हेतु गठित इस समिति में लखनऊ के प्रतिष्ठित भोजपुरी फिल्मों के निर्माता निर्देशक प्रभात वर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है, जो कि हम लखनऊ वासियों के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है। हम सभी साहित्यकारों एवं फिल्म जगत से जुड़े समस्त कलाकारों की तरफ से प्रभात वर्मा जी को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं ।