अमिताभ ठाकुर ने की आईपीएस जसवीर सिंह को बहाल करने की मांग


 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ २५ जुलाई। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने आईपीएस अफसर जसवीर सिंह को बहाल किये जाने की मांग की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि जसवीर सिंह को एक वेबसाइट को इंटरव्यू देने के सतही आरोप में 14 फ़रवरी 2019 को निलंबित किया गया था और वे पिछले ढाई वर्षों से निलंबित हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएस अफसरों के निलंबन के मामों में भ्रष्टाचार से अलग मामलों में निलंबन की अधिकतम अवधि साल तथा भ्रष्टाचार के मामलों में अधिकतम अवधि 02 साल है, जो ख़ास स्थितियों में ही बढ़ाया जा सकता है। अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि जसवीर सिंह पर लगाये आरोप किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार से संबंधित नहीं हैं और न उनके द्वारा साक्ष्यों से छेड़छाड़ की कोई संभावना है. साथ ही उन्हें नियमों के अनुसार पूरा वेतन भी दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जसवीर सिंह ने 2002 में एसपी महाराजगंज के रूप में योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध रासुका प्रस्तावित किया था, जिसमे तमाम दवाब पड़ने के बाद भी वे अडिग रहे थे। इसी कारण उन्हें निलंबित किया गया और आज तक निलंबित रखा गया है। अतः उन्होंने जसवीर सिंह का निलंबन समाप्त किये जाने की मांग की है।