वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 जुलाई। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने आज केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कैसी विडंबना है कि वायु गुणवत्ता का डाटा तो सार्वजनिक किया जाता है पर भूगर्भ जल स्तर और उसके डाटा को सार्वजनिक नहीं किया जाता। आगे बोलते हुए कहा कि यह समझ से परे है इतने महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय को जो सीधे तौर पर मानव जीवन से जुड़ा है, उसे नीति निर्माता और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जाता ।
यह कोई नवीन बात नहीं है कि पूरे देश में भूगर्भ जल स्तर ना केवल गिरता जा रहा है बल्कि भूगर्भीय जल की गुणवत्ता भी खराब हो रही है। अनुपम मिश्रा ने केंद्र सरकार व जल शक्ति मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी इतनी प्रगति कर गई है, जिसका उपयोग लगभग जीवन के हर क्षेत्र में किया जा रहा है तो जल के क्षेत्र में क्यों नहीं ? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर डिजिटल पीजोमीटर का व्यापक प्रयोग क्यों नहीं किया जा रहा है? गौरतलब है कि पीजोमीटर के द्वारा जल स्तर की गिरावट एवं उसकी गिरावट की गति का सटीक पता लगाया जा सकता है ।अनुपम मिश्रा ने केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि वैसे ही बहुत देर हो चुकी है और वायु गुणवत्ता के विषय में इस देरी का ख़ामियाज़ा भी देश भुगत रहा है। इसलिए भूगर्भीय जलस्तर में गिरावट और उसकी गुणवत्ता को बचाने हेतु सरकार युद्ध स्तर पर नीतियां बनाते हुए उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अन्यथा देश शीघ्र ही एक नई आपदा से दो चार हो रहा होगा ।