आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र राष्ट्रीय लोक दल में संगठनात्मक बदलाव


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 4 जुलाई। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 के प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी में व्यापक संगठनात्मक बदलाव करते हुए संगठन के पेंच कसने शुरू कर दिए हैं। 

अनुपम मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी से अपने पिता व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के असमय देहावसान से उनके राजनैतिक व पारिवारिक जीवन में जो एकाकीपन आया उसका वह बड़ी ही मजबूती व परिपक्वता के साथ ना केवल मुकाबला कर रहे हैं बल्कि दूनी उर्जा व शक्ति के साथ कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में वह लगातार जनमानस से संवाद भी स्थापित कर रहे हैं और संगठन में ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने वालों को नई -नई जिम्मेदारियां भी दे रहे हैं। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कुछ प्रदेश और क्षेत्रीय, कुछ जिला संगठन और कुछ युवा संगठन में बदलाव किए गए हैं।अनुपम मिश्रा ने सभी नवीन पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनसे आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के इस कथन को कि “समय कम और काम ज़्यादा है “ को सूत्र वाक्य मानते हुए सम्पूर्ण मनोयोग से संगठन को सशक्त बनाने में लग जाएँ ।प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का स्वागत करते हुए सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की और मिलकर काम करने का आह्वान किया ।