भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों से त्रस्त व्यापारी चला सपा की ओर - संजय गर्ग


 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 27 जुलाई। समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश ‘‘व्यापारी जोड़ो और भाजपा की पोल खोलो‘‘ अभियान के तहत लगातार व्यापारियों के बीच चैपाल व जिला स्तरीय सम्मेलनों को आयोजित करके हर जिले में सैकड़ों की तादाद में व्यापारी वर्ग को जोड़ रही है। सभी जिलों में व्यापारी 2022 में श्री अखिलेश यादव की सरकार बने इसका संकल्प ले रहे हैं।

     प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग और महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में सहारनपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा, शाहजहांपुर, कानपुर, फतेहपुर, कानपुर ग्रामीण, झांसी जनपद में, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी जनपद में, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पवन मनोचा के नेतृत्व में हरदोई व रायबरेली जनपद में तथा अजय सूद के नेतृत्व में मथुरा व झांसी जनपद में चैपालों व सम्मेलनों के आयोजन किए जा रहे हैं।

      प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने बताया कि भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों, नोटबंदी, जीएसटी और महंगाई, अपराध, इंस्पेक्टर राज की वजह से व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहा है और अब व्यापारी का रुझान समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की ओर है। प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि व्यापारी अब कह रहा है कि व्यापारी समाज का सम्मान व स्वाभिमान केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। व्यापारियों को रूलाने वाली भाजपा को अब व्यापारी रूलाएंगे।