वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अनुराग वर्मा
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या के कुशमाहा गांव में आतंकियों द्वारा एक कमजोर सोनार राकेश कुमार सोनी को पहले अपहरण कर उसे हद पार करते हुए टार्चर करने फिर ज़बरदस्ती उसकी ज़मीन लिखवाने का मामला का मामला सामने आया है, परिवार वालों द्वारा मामले को शासन के संज्ञान में लाने पर अपहरणकर्ताओं द्वारा राकेश कुमार सोनी को छोड़ दिया जाता है, लेकिन अत्यधिक टार्चर करने के कारन राकेश कुमार सोनी कि मौत हो जाती है। इस घटना से पूरे सोनार समाज में भय और आक्रोश व्याप्त है, और दूसरी तरफ पूरे मामले पर पुलिस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने तक चुप्पी साध रखी है।
ज्ञात हो कि विगत दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में राकेश कुमार सोनी उर्फ पप्पू पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद सोनी उम्र लगभग 45 वर्ष की मौत हो गई, मृतक ड्राइवरी का काम करता था। पत्नी का आरोप था कि 12 जून से लापता था मृतक, जिसकी सूचना ऑनलाइन द्वारा जिला अधिकारी, एसएसपी अयोध्या और मुख्यमंत्री को 21 जून को भेजा गया था प्रार्थना पत्र। अचानक 8 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की घर वापसी हुई थी। पत्नी का आरोप था कि 18 जून को कुछ लोगों द्वारा उसे फोन करके घर खाली करने की धमकी दी गयी थी। फोन करने वाले ने राकेश द्वारा एक लाख लेकर मकान बेंच दिया है इसलिए तुम लोग मकान खाली कर दो, ऐसी धमकी दी। उसके बाद राकेश के श्वसुर रामचंदर सोनी जो कि जौनपुर में रहते हैं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या समेत सभी बडे अधिकारियों व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को अपहरण की शिकायत की। फिर अचानक दिनांक 8 जुलाई 2021 को रात्रि में 12 बजे के बाद अपहरणकर्ता स्कार्पियो से लाकर राकेश को जख्मी हालात में छोड गये, जख्मी राकेश ने घर वापसी के बाद अपनी पत्नी से बताई आपबीती कि किस तरह कई दिनों तक बंद कमरे में रख कर उसे प्रताड़ित किया गया था। उसे जबरन पिलाया जाता था शराब, फिर सिगरेट से जलाया जाता था मृतक को। जिस पर मृतक के ससुर ने कोतवाली अयोध्या में दिया था तहरीर। विगत 10 जुलाई 2021 की सुबह 8:30 राकेश की मृत्यु हो गयी। राकेश के शरीर पर सिगरेट से जलाने, मारने के निशान भी देखे गये हैं। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत दर्शननगर पुलिस चौकी की पुलिस लाश को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
जिले की दर्शन नगर कुशमाहा गांव की दुखद घटना के बाद राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के पदाधिकारी प्रदेश सचिव राम आधार सोनी, जिला प्रभारी शैलेंद्र सोनी, जिलाध्यक्ष प्रमोद सोनी, कोषाध्यक्ष संजीव सोनी, युवा जिलाध्यक्ष सोनू सोनी, राम जी सोनी सुभाष नगर, दीपचंद सोनी, वीरेन्द्र सोनी, विजय सोनी पोस्टमार्टम घर पहुंचकर दर्शन नगर और रानोपाली के एसआई से वार्ता किया और दोषियों के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही की मांग की। तत्पश्चात उनके परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया।
राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के प्रदेश सचिव राम आधार सोनी ने बताया कि संगठन पूरी तरह से मृतक के परिवार के साथ खड़ा है और पुलिस प्रशासन के निरंतर संपर्क में है तथा मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है। इस सिलसिले में आज संगठन कि बैठक भी हुई है।