वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 जुलाई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल 18 जुलाई 2021 को बहराइच में निर्मम हत्याओं की जांच तथा पीड़ित परिवारों से मिलने बहराइच पहुंचेगा।
ज्ञातव्य है, बहराइच जनपद में थाना नानपारा के अन्तर्गत ग्राम पतरहिया में डेढ़ वर्षीय निर्धन लोधी बालिका के साथ बलात्कार के बाद हत्या एवं रायगंज के दीनापुरवा मजरे की क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती यदुराई के घर में घुसकर उनके जेठ मायाराम लोधी की भाजपाईयों और उनके साथियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटनाएं हुई हैं।
उक्त घटनाओं की जांच हेतु समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में राकेश वर्मा पूर्व मंत्री, मुकेश श्रीवास्तव पूर्व विधायक, रामहर्ष यादव जिलाध्यक्ष सपा, के0के0 ओझा पूर्व विधायक, शास्वत जोशी पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा, शब्बीर वाल्मीकि पूर्व विधायक तथा कामराज वर्मा विधान सभा अध्यक्ष नानपारा शामिल हैं।