वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
भदोही/दिनांक 13.07.2021 को थाना चैरी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर भक्ती धाम आश्रम के पास से चेकिंग के दौरान पुरस्कार घोषित अभियुक्त 1-शिवपुजन सहित 07 अभियुक्तों 2-कैशल उर्फ विशाल 3-दया उर्फ साहबलाल 4-नन्हकू 5-रमेश 6-अमरजीत 7-अश्वनी को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 08 लाख रूपये कीमत के चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण, 01 लाख 200 रूपये नगद, 01 राइफल 02 कारतूस, 01 एसबीबीएल गन, 01 कारतूस 12 बोर, चोरी की 01 मोटर साइकिल सहित घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साइकिल, चोरी करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण आदि बरामद हुए।