बसपा छोड़ सपा में आये पूर्व डी.एफ.ओ. डाॅ0 नसीम अहमद


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 27 जुलाई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बसपा छोड़कर आए बरेली के वरिष्ठ बसपा नेता एवं पूर्व डी.एफ.ओ. डाॅ0 नसीम अहमद और उनके तमाम साथियों को आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
      समाजवादी नीतियों तथा अखिलेश यादव के नेतृत्व से प्रभावित होकर डाॅ0 नसीम अहमद, श्रीमती फैजुल्लनसीम, चेयरमैन नगर पालिका बहेड़ी के साथ मुख्यरूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तनवीर अहमद कादरी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सरदार सुच्चा सिंह, हीरा सिंह औलखा के अलावा तमाम ग्राम प्रधान, सभासद आदि भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे।
      डाॅ0 नसीम अहमद और उनके साथियों ने कहा है कि वे अखिलेश यादव के नेतृत्व में बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वे जनता के बीच समाजवादी पार्टी की सरकार के समय हुए कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि बहेड़ी, बरेली के इन बसपा नेताओं के शामिल होने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।