वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
कानपुर नगर 21 जुलाई। दिनांक 20-07-2021 को लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी के नेतृत्व मु0आ0 विनोद सिंह, सुनील सिंह, प्रभाकर पाण्डेय आरक्षी विशाल व प्रशान्त की एक टीम द्वारा कानपुर नगर के थाना क्षेत्र महराजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 348/2017 धारा 286, 304, 308, 427 भादवि व धारा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 में वांछित रू0 25,000/- के इनामी अपराधी कल्लू पुत्र जमील नि0 ग्राम सरसौल, थाना-महराजपुर, जनपद कानपुर नगर को रामादेवी चैराहे के पास थाना क्षेत्र चकेरी से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त कल्लू ने पूछताछ पर बताया कि उसका परिवारिक व्यवसाय पटाका व आतिशबाजी सामान बनाने का था। वर्ष-2017 में यह लोग बाबू सिंह का मकान किराये पर लिए थे, जिसमें इन लोगो द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से बिना लाइसेन्स के विस्फोटक सामग्री का भण्डारण किया गया था, जिसमें विस्फोट हो गया था। विस्फोट के कारण बाबू सिंह का मकान ध्वस्त हो गया तथा अगल-बगल के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये जिसमें 02 लोगों की मौके पर मृत्यु भी हो गयी थी व अन्य कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद सभी लोग फरार हो गये थे जो बाद में गिरफ्तार हो गये तथा यह भागकर तमिलनाडू चला गया था, अभी वहाॅ से वापस आया था।
गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को थाना-महराजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 348/2017 धारा 286, 304, 308, 427 भादवि व धारा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 में दाखिल किया जा रहा है अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी। इसके अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी की जा रही है।