एस0टी0एफ० : शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से शिक्षको का वेतन व एरियर दिलाने वाले गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार


 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

देवरिया 10 जुलाई। दिनाॅंकः 10-07-2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को शिक्षा विभाग में फर्जी/कूटरचित दस्तावेज/अनुमोदन-पत्र के आधार पर बैक डेट से नियुक्ति दिखाकर वित्त एवं लेखाधिकारी से दूरभिसंधि कर फर्जी तरीके से शिक्षको का वेतन व एरियर दिलाने वाले गिरोह के 05 सदस्य को पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कचहरी चैराहे के पास, जनपद देवरिया से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1-ओम प्रकाश मिश्रा पुत्र श्री लक्ष्मण मिश्र नि0 ग्राम-अहिलवार बुर्जुग पोस्ट-देवरिया मीर थाना वरियारपुर, देवरिया।

2-मुन्ना यादव पुत्र स्व0 लोरिक यादव निवासी-भटवलिया वार्ड नम्बर 01 थाना कोतवाली देवरिया। 

3-अजीत उपाध्याय पुत्र स्व सुशील कुमार उपाध्याय नि0-म0न0 74 जी पंचवटी नगर शिवपुर रोड सिघ्डिया कुडाघाट, गोरखपुर।

4-राजकुमार मणि त्रिपाठी पुत्र स्व0 शिवशंकर नि0-बौरडीह थाना गौरी बाजार, देवरिया। 

5-संजय कुमार आर्य पुत्र राम विलास आर्य निवासी-खामपार थाना खामपार जनपद देवरिया।

कुल बरामदगीः

1- 13,660/- रूपया नगद।

2- 11 अदद मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों के)

3- 01 अदद पैन कार्ड।

4- 02 अदद आधार कार्ड। 

5- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स (ओम प्रकाश मिश्रा)

5- 01 अदद ए0टी0एम0 कार्ड एस0बी0आई0

6- 01 अदद कम्पयूटर सिस्टम मय सीपीयू मानीटर की-बोर्ड माउस, प्रिन्टर सहित

7- 01 अदद मुहर (वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक, शिक्षा देवरिया)

8- भारी मात्रा में फर्जी/कूटरचित दस्तावेज 

9- 01 अदद कार एम0जी0 हेक्टर (यू0पी0 53 डी0क्यू0 0049)

     एसटीएफ उ0प्र0 को अवधेश नारायन मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपने पत्रांक 921/2021-22 दिनांक 17.05.2021 द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक, देवरिया द्वारा जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनियमित एवं फर्जी रूप से नियुक्त कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में आरोप लगाये गये है। पत्र के साथ ही अवधेश नारायण मौर्या के हस्ताक्षर से 04 शिक्षकों के पद पर नियुक्ति का अनुमोदन-पत्र भी संलग्न किया गया था। जिसके बारे में श्री मौर्या द्वारा बताया गया कि यह अनुमोदन-पत्र फर्जी है, इस सम्बन्ध में उन्होने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को पत्र लिखा, परन्तु वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक, देवरिया से कोई जबाब नहीं आया। उक्त जाॅच हेतु एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।  इस पर एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए गोपनीय जानकारी प्राप्त की तो ज्ञात हुआ कि एक गिरोह है, जो सहायता प्राप्त विद्यालयों में स्थाई तौर पर शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए फर्जी/कूटरचित अनुमोदन-पत्र एवं अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार कराते है। जिस पर इस गिरोह के लोगों, विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक पद पर फर्जी अनुमोदन-पत्र के आधार पर नियुक्त हुए शिक्षको एवं वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक, देवरिया सहित कुल 17 लोगो के विरूद्ध निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर द्वारा मु0अ0सं0 378/2021 अन्र्तगत धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471, 474, 120बी भा0द0वि0 का अभियोग थाना कोतवाली, जनपद देवरिया में पंजीकृत कराया गया।

एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर टीम द्वारा उक्त अभियोग के विवेचक के साथ मिलकर आज दिनांक 10-07-2021 को निकट कचहरी चैराहा, थाना क्षेत्र कोतवाली देवरिया से इस गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के उपरान्त अभियुक्त मुन्ना यादव को उसके निवास स्थान भटवलिया थाना कोतवाली क्षेत्र देवरिया से गिरफ्तार किया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि यह लोग सहायता प्राप्त विद्यालयों में स्थाई तौर पर नियुक्ति हेतु सम्बन्धित अधिकारी के हस्ताक्षर स्कैन करके फर्जी तरीके से शिक्षक के पद का अनुमादन-पत्र तैयार करते है तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज भी तैयार करते है। इस प्रकार यह लोग बैक डेट से नियुक्ति दिखाकर एरियर का पैसा भी भुगतान करा देते है। इस पूरे अपराधिक गठजोड़ में वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक, देवरिया पूरी तरह से सम्मिलित है तथा साथ रहकर फर्जी अनुमोदन-पत्र तैयार कराते है। 

गिरफ्तार अभियुक्त अजित उपाध्याय इसी तरह से फर्जी अनुमोदन पत्र तैयार कराकर अपने भाई दिलीप कुमार उपाध्याय को शिक्षक के पद पर नियुक्त कराया है एवं अन्य लोगों से भी पैसा लेकर फर्जी तरीके से शिक्षक पद पर नियुक्ति कराया है। अभियुक्त राजकुमार मणि पेशे से ठेकेदार है, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक देवरिया के साथ रहता है, इस तरह के फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में उनका पूरा सहयोग करता है और इसी प्रकार से फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपनी पत्नी कुमारी रंजना को भी सहायक अध्यापक के पद पर सहदेव बालिका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बाबू बभनी, देवरिया में नियुक्त कराया है। अभियुक्त ओमप्रकाश मिश्र शिक्षक है, जो वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अटैच है, ओमप्रकाश मिश्रा ने अपनी रिश्तेदार स्वेता मिश्रा को भी फर्जी अनुमोदन-पत्र के आधार पर शिक्षक पद पर नियुक्त कराया है।  साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि स्वेता मिश्रा की बैक डेट से नियुक्ति के बाद एरियर में मिले पैसे और अन्य पैसा मिलाकर 40 लाख रूपये राजकुमार मणि एवं वित्त एवं लेखाधिकारी, जगदीश लाल श्रीवास्तव को दिया गया है। अभियुक्त जनार्दन उपाध्याय पूर्व में वित्त एवं लेखाधिकारी के कार्यकाल में क्र्लक के पद पर था, जो इस समय रिटायर है परन्तु  यह भी फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज बनाने में सहयोग करता है। अभियुक्त संजय कुमार बीएसए कार्यालय देवरिया में अनुचर हैं, जो डिस्पैच रजिस्टर में हेरफेर कर अंकित करता है एवं रजिस्टर के पेज फाड़ना एवं कूटरचना करता है। यह समस्त लोग आपसी साठ-गाठ एवं सहमती के साथ जगदीश लाल श्रीवास्तव वर्तमान वित्त एवं लेखाधिकारी देवरिया के साथ दूरभिसंधि के साथ करते है।

ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कुछ शिक्षको के फर्जी/कूटरचित अनुमोदन के कागजात मुन्ना यादव के भटवलिया जनपद देवरिया के पास मिलेगा। मुन्ना यादव के घर पहॅुचने पर मुन्ना यादव घर पर मौजूद मिला, मुन्ना यादव के घर से, एक ही विद्यालय के एक ही शिक्षक के एक से अधिक विभिन्न पत्रांक पर फर्जी/कूटरचित अनुमोदन-पत्र, बी0एस0ए0 द्वारा हस्ताक्षरित एवं बिना हस्ताक्षरित बरामद हुआ। जिसमें कुमारी रंजना, स्वेता मिश्रा एवं इसके स्वंय के पुत्र विनय कुमार सहित 08 शिक्षको का अनुमोदन था। जगदीश लाल, श्रीवास्तव वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक देवरिया बिना किसी सत्यापन के एवं स्वंय फर्जी अनुमोदन पत्र तैयार कराने में सहयोग कर वेतन एवं एरियर निर्गत कर देता है। इसके एवज में प्रति अभ्यर्थी के हिसाब से पैसा लेता है। पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ कि कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय मदरसन देवरिया के सात शिक्षकों को बचाने के लिये बी0एस0ए0 कार्यालय के बाबू जयशंकर श्रीवास्तव के माध्यम से वर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रति शिक्षक दो-दो लाख रूपये दिये गये है। अब तक की जाॅच एवं अभिलेखों के अवलोकन से 19 शिक्षको का फर्जी तरीके से अनुमोदन पत्र तैयार कराकर नियुक्ति कराये जाने का पता चला है। 

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को मु0अ0सं0 378/2021 अन्र्तगत धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471, 474, 120बी भा0द0वि0 का अभियोग थाना कोतवाली, जनपद देवरिया में दाखिल  किया गया जा रहा है, अग्रिम विविध कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।