वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी
रायबरेली 16 जनवरी। लाखों की लागत से बने गौशाला में बेकाबू ठंड मे पुख्ता इंतजाम न होने के कारण मवेशियों की मौतों का कतार लग रहा है। जिसमें एक एक करके कई मवेशियों की मौत को लेकर गौशाला की तहहकीकत पर सवाल खड़ा कर दिया है।
बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के गांव पट्टीरहसकैथवल में गौशाला बना हुआ है।जहां पर 283 मवेशियों को रखने की क्षमता है।जिसमें इन दिनो कई मवेशियो की एक एक करके मौत के मामला सोशल मीडिया मे वायरल होने पर जब तहहकीकत जानने के लिए मीडिया ने देखा तो मवेशियों की मौत होने की खबर सत्य मिली।जिसमें गौशाला में मृतक मवेशियो को ठिकाने लगाने के लिए इंतजाम स्थानीय गौशाला के रखवालों के द्वारा किया जा रहा था।जिसमे गौशाला में 283 से अधिक मवेशी होने पर उनके लिए खाने पीने तक की पर्याप्त व्यवस्था नही थी। जिसमे इन दिनो कड़ाके की ठंड से पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण तकरीबन दो दर्जन मवेशी बिमारी चल रहे है।जिसको लेकर जब ऊंचाहार पशु चिकित्साधिकारी से बातचीत किया गया तो उन्होने बताया कि मृतक मवेशी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जिसको लेकर हम गौशाला टीम के साथ जा रहे है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।