वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 09 जनवरी। यू०पी०,पी०डब्ल्यू०डी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित द्वारा बताया गया की यू०पी०पी० डब्लू०डी० स्पोर्ट्स क्लब द्वितीय चैंपियन ट्रॉफी का चैथा मैच सहारा सी०एस०डी० ग्राउंड में पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर व काशी वारियर वाराणसी के बीच खेला गया।
जिसमें पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर लखनऊ द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए जबकि पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर काशी वाराणसी 9 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी पी डब्लू डी स्ट्राइकर लखनऊ ने काशी वारियर्स को34 रनों से हराकर जीत दर्ज की मैच के बेस्ट प्लेयर मैन ऑफ द मैच आलोक चैधरी को चुना गया जिन्होंने शानदार हैट्रिक मारी। मैच के मुख्य अतिथि आर० सी ०शुक्ला, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया व खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी गई।