- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र देकर सोनी को दी बधाई, कहा जनपद के किसी भी पत्रकार का शोषण बर्दाश्त नही किया जायेगा
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
रायबरेली। पत्रकार संगठन भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी ने मंगलवार को रायबरेली के पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ शिवकेश सोनी को संगठन की बागडोर सौंपते हुए रायबरेली का जिलाध्यक्ष घोषित किया और नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने पत्रकार अनिल कुमार कुशवाहा को जिला महासचिव व जीसान आलम को रायबरेली जिला सचिव का पदभार देकर बधाई दी। हसनैन जाफरी ने जल्द ही संगठन जिलाध्यक्ष रायबरेली के तहसील व ब्लॉक की टीमो के गठन कर प्रदेश कमेटी को सौंपने की बात कही। सोनी ने भरोसा दिलाया कि जनपद में एक पत्रकारों की मजबूत टीम का गठन होगा और किसी भी पत्रकार का शोषण कतई बर्दास्त नहीं होगा।
रायबरेली जिलाध्यक्ष बनने पर एसके सोनी को सिद्धी समाचार सम्पादक विजय शर्मा, सद्दीक खान, सुशील यादव, अतुल जौहरी, राजन प्रजापति, आफताब खान, रवि श्रीवास्तव, असद खान, जावेद, बबलू अंगारा, अहसान सईद, आशीष मौर्य, ज्ञान प्रकाश मौर्य, धीरज, विपुल, सर्वेश सिंह, सूरज शुक्ल, राकेश द्विवेदी सहित दर्जनों पत्रकारों ने बधाई दी। वही रायबरेली जिलाध्यक्ष बनने पर संगठन के संरक्षक ब्रजेश पाठक कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश, पूर्व जिला जज के.के शर्मा लखनऊ, पंडित भवानी दत्त भट्ट पूर्व ओएसडी स्व:एनडी तिवारी ने भी बधाई दी।