वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 जनवरी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मकर संक्रांति और खिचड़ी के पावन त्योहार पर देश व प्रदेशवासियों को बधाई व मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में श्री मौर्य ने कहा है कि देश के विभिन्न भागों में मकर संक्रांति का त्यौहार अनेक तरह से मनाया जाता है। यह त्यौहार हमारी गौरवशाली संस्कृति व एकता का प्रतीक है। श्री मौर्य ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे की भावना और राष्ट्रीय एकता की कड़ी को मजबूत करने का एक संदेश देता है और हमें अपनी गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप त्योहार को मनाना है ।
उन्होने देश व प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोरोना के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी लोग सद्भाव के साथ त्यौहार मनाए।