वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजयकुमार वर्मा
लखनऊ 11 जनवरी। उ0प्र0 शासन द्वारा प्रमुख/अन्य जिला मार्ग के उच्चीकरण योजनान्तर्गत जनपद मेरठ में कंकरखेड़ा-बपारसी मार्ग के झिटकरी मार्ग (अ0जि0मा0) का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 5.60 किमी0) हेतु रू0 01 करोड़ 15 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस कार्य हेतु आंकलित लागत रू0 05 करोड़ 40 लाख 14 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उ0प्र0 शासन द्वारा प्राप्त हुयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है।
जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व वित्तीय हस्तपुस्तिका, खण्ड-6 के अध्याय-12 के प्रस्तर-318 में वर्णित व्यवस्था के अनुसार प्रायोजना पर तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ली जाय।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को पूर्व मे ही निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।