व्यापारियों को समस्याओं के निजात दिलाने में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन सदा कृतसंकल्पित - राजेश सोनी

  

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ l उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा लखनऊ महानगर की अमराई गांव इकाई की एक बैठक इकाई अध्यक्ष अनंत राम के प्रयास से आयोजित की गईl जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  एसीपी गाजीपुर योगेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहेl 

    उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि उक्त बैठक में सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा एवं तकरोही बाजार में लगने वाले जाम से निजात के लिए एक सुर से आवाज उठाई गईl पुलिस के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गयाl इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मोहित सोनी की सहमति से राघवेंद्र यादव को बजरंग चौराहा इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गयाl इस अवसर पर संरक्षक राकेश यादव, इकाई प्रवक्ता शरद श्रीवास्तव, विनोद यादव, शुभम शुक्ला, मनोज, राम सजीवन यादव, हर्ष बंसल, निशांत दुबे महानगर अध्यक्ष मोहित सोनी हरिहर नगर इकाई अध्यक्ष पंकज नेगी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहेl 

     अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि व्यापारियों कि समस्याओं के निजात दिलाने में संघर्ष हेतु उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन सदा कृतसंकल्पित रहेगाl