वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजयकुमार वर्मा
लखनऊ 11 जनवरी। दिनांक 10-01-2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद अम्बेडकर नगर में दिनांक 04.01.2021 को हुई डबल मर्डर केस में वांछित रू0 50,000/- के पुरस्कार घोषित इनामी अपराधी अमित सिंह को साहसिक मुठभेड के बाद थाना बेवाना, जनपद अम्बेडकरनगर क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
उल्लेखनीय है की एसटीएफ को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना राजेसुलतानपुर अम्बेडकर नगर पर मु0अ0सं0 04/2021 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 341, 504, 506 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट में वांछित तथा रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अमित सिंह जनपद अम्बेडकरनगर में मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ लखनऊ से निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी ने सुलतानपुर रोड पर अमित का पीछा किया। रास्ता उबड़-खाबड़ होने के कारण अमित की मोटर साईकिल असंतुलित होकर गिर गई। इस पर मोटर साईकिल छोड़कर अभियुक्तों ने असलहें से हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दिया। जिसमें हम पुलिस वाले बाल बाल बचे। एसटीएफ टीम ने अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सिखलाये गये तरीके से आत्मरक्षार्थ अन्य कोई विकल्प न पाते हुये फायर किया गया। जिससे एक अभियुक्त गिर पड़ा, जिसके पास जाकर देखा गया तो अभियुक्त अमित सिंह के बायें पैर में गोली लगी थी। दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल अभियुक्त का नाम पता पूछकर हिरासत में लेकर जनपदीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि गांव के ही रहने वाले सुरेन्द्र मिश्र व अनिल मिश्र से काफी समय से चुनावी रंजिश चली आ रही थी, इसी बर्चस्व को लेकर दिनांक 04.01.2021 को गांव के बगल वाले गांव में अपने पिता व साथियो के साथ मिलकर इस दोनों लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसके विरूद्ध थाना राजेसुलतानपुर अम्बेडकरनगर पर मु0अ0सं0 04/2021 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 341, 504, 506 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट का अभियुक्त पंजीकृत हुआ था जिसमें यह वांछित चल रहा था।
उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना बेवाना, अम्बेडकर नगर पर मु0अ0सं0 04/2021 धारा 307, 34 भादवि व 05/2021 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है, अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।