वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 05 दिसम्बर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स को एक बड़ी राहत देते हुए सत्र 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। सीबीएसई 10वीं, 12वीं के वे प्राइवेट स्टूडेंट्स जो अब तक अपना परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करा पाए हैं, 5 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं। क्योंकि सीबीएसई ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं परीक्षा फॉर्म में सुधार की आखिरी तिथि 10-12-2020 से 14-12-2020 तक निर्धारित की है।
परीक्षा फॉर्म की बढ़ी हुई तारीख से संबंधित नोटिस सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के सभी स्टूडेंट्स इसे यहां से चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स को बड़ी राहत