वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 08 दिसम्बर। उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद प्रयागराज में उत्तर रेलवे के अन्तर्गत प्रयाग-लखनऊ रेल खण्ड पर प्रयाग स्टेशन से फाफामऊ रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे कि0मी0 149/10-11 पर सम्पार सं-75ए (तेलियरगंज/मजार से बड़ा बघाड़ा/सलोरी सड़क मार्ग) पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कराये जाने हेतु रू0 52 करोड़ 80 लाख 12 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये, उसके सापेक्ष रू0 5 करोड़ व्यय हेतु आवंटित किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा जारी किया गया है।
जारी शासनादेश में उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्यय वित्तीय हस्त-पुस्तिकाओं के सुसंगत प्राविधानों, समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जायेगा। लेबर सेस की धनराशि इस शर्त के अधीन होगी कि श्रम विभाग को उस धनराशि का नियमानुसार भुगतान किया जायेगा।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी। प्रायोजना का निर्माण ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
प्रयाग में 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त