छायाकार : संजय सोनकर
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। थाना जीआरपी चारबाग पर कप्तान सुमित यादव ने औचक निरीक्षण कर जीआरपी के सभी पदाधिकारियों के संग बैठक की।
बैठक के दौरान कप्तान ने थाना प्रभारी निरीक्षक जीआरपी रघुवीर सिंह से जानकारी लेते हुए निर्देश दिया की जितने भी शातिर अपराधी है और अपनी सजा काट कर रिहा हुए है क्या वो फिर अपराध की दुनिया मे पुनः वापस अपराध करने लगे हैं या कोई व्यवसाय कर रहे है ? इन सबका सख्ती के साथ सत्यापन होना चाहिए। क्योंकि जीआरपी पुलिस का सजा देना ही काम नही है बल्कि अपराध को रोकने की कोशिश जरूर करनी चाहिए हम सभी को। क्योंकि police जनता की सेवक है। उन्होंने पुलिस का अर्थ बताते हुए कहा कि
P पोलाइट
O obedient
L loyal
I Intelligent
C courageous
E efficient
उन्होंने इस विषय पर जल्द से जल्द करवाई करते हुए सत्यापन कर के रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।