एसटीएफः जहरीली शराब से हुई मृत्यु में वाँछित गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

एसटीएफः जनपद फिरोजाबाद दिनांक 17-12-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद फिरोजाबाद में जहरीली शराब से हुई मृत्यु के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में वाँछित व रूपया 20,000/-के पुरस्कार घोषित अपराधी राम अवतार पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम बिजौली, थाना खैरगढ़, जनपद फिरोजाबादको गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

     एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को जनपद फिरोजाबाद से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधी की तलाश में जानकारी प्राप्त हुई कि रूपया 20,000 पुरूस्कार घोषित अपराधी रामअवतार पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी ग्राम बिजौली, थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद, जो कि जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.11.2020 को जहरीली शराब पीने से 3 व्यक्तियों की मृत्यु की घटना में पंजीकृत मु0अ0सं0 180/20 व 183/20 धारा 60/60ए/63ं आबकारी एक्ट व 272/304/420/468/471/120 बी भादवि में वांछित होने के कारण तभी से लगातार फरार चल रहा है तथा पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ है। इसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल एस0टी0एफ0 व स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से मात्र रू0 100/- बरामद हुए। 

     पूछताछ पर अभियुक्त रामअवतार पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी उपरोक्त ने बताया कि वह जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.11.2020 को जहरीली शराब पीने से 3 व्यक्तियों की मृत्यु की घटना में पंजीकृत मुकदमो में वांछित होने के कारण वह लगातार भागता व छिपता फिर रहा था तथा गिरफ्तार अभियुक्त ने उक्त घटना में शामिल होना बताया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0180/20 व 183/20 धारा 60/60ए/63ं आबकारी एक्ट व 272/304/420/468/471/120 बी भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

रामअवतार पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी ग्राम बिजौली थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

क्र0

सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद

1 183/20 60/60ए/63ं आबकारी एक्ट व 272/304/420/468/471/120बी भादवि खैरगढ़ फिरोजाबाद

2 180/20 60/60ए/63ं आबकारी एक्ट व 272/304/420/468/471/120बी भादवि खैरगढ़ फिरोजाबाद