वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 दिसम्बर।सुल्तानपुर में पापर घाट गोमती नदी सेतु के पहुंच मार्ग हेतु रू 9 करोड़ 85 लाख 7 हजार की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति की गई प्रदान की गई।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य योजना (सामान्य )के अनुदान संख्या -57 एवं अनुदान संख्या- 83 के अंतर्गत जनपद सुलतानपुर में लम्भुआ- शाहपुर -बरौसा मार्ग पर (पापर घाट )गोमती नदी सेतु के पहुंच मार्ग ,अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के निर्माण हेतु रू 9 करोड़ 85 लाख 51 हजार की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश, उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग-10 द्वारा जारी किया गया है। जारी शासनादेश में प्रमुख अभियंता( विकास )एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्यय वित्तीय हस्त पुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों व समय-समय पर निर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जाए ।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लीयरेंस सक्षम स्तर से प्राप्त करके ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।