वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
प्रयागराज 27 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, हज एवं वक्फ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज प्रयागराज में पुराने शहर के कूचाराय गंगा प्रसाद, खुशहाल पर्वत और मालवीय नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र वासियों द्वारा बताई गई समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
मालवीय नगर में कुछ लोगों ने मुट्ठीगंज थाने के पीछे स्थित ट्यूबेल से पानी की सप्लाई न होने की शिकायत की। जिस पर उन्होंने ट्यूबवेल का स्थलीय निरीक्षण किया। आसपास के लोगों ने बताया कि पहले ऑपरेटर द्वारा पंप चलाया जाता था, वहीं अब स्काडा मशीन लगाकर टाइमर के साथ ट्यूबेल संचालित किया जा रहा है। जिससे निर्धारित समय के अलावा लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। उन्होंने वाटर सप्लाई की टाइमिंग और बढ़ाए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। मंत्री ने बूथ एवं सेक्टर संयोजकों के आवास पर जाकर उनका हाल जाना। सत्ती चैरा में लोगों ने अभी तक आयुस्मान भारत का कार्ड न बनने, ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई न होने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने जल्द ही ट्यूबवेल लगवाने का आश्वासन दिया। सुबह से लेकर देर रात तक भ्रमण के दौरान उन्होंने 4000 लोगों से मुलाकात की। - रेहान अब्बास