वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 दिसम्बर। राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिलाल वर्मा के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच को मजबूती देने हेतु एवं विस्तार की कड़ी में एक बैठक राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार के निवास स्थान पर हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर सोनी के प्रतिनिधि के रूप में महासचिव मोहन वर्मा के अलावा वाराणसी से आए चेतन सोनी व उनके सहयोगियों के साथ भाग लिया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर सोनी एवं संरक्षक डॉक्टर कैलास सिंह विकास (वाराणसी) द्वारा पूर्व निर्धारित लिए गए निर्णय के अनुसार चेतन सोनी को वाराणसी का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। तत्पश्चात चेतन सोनी के साथ वाराणसी में संगठन के विस्तार पर गहनता से विचार विमर्श हुआ। चेतन सोनी ने यह आश्वस्त किया कि वह और उनके सहयोगी राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच एवं समाज के उत्थान में अपना संपूर्ण योगदान देंगे और शीघ्र ही बनारस में संगठन की एक बैठक आयोजित करेंगे।
चेतन सोनी के मनोनयन पर अजय कुमार स्वर्णकार, मोहन वर्मा व संगठन के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी, तथा सहयोग का आश्वाशन दिया।