वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 दिसम्बर। महान सन्त गाडगे जी की पुण्यतिथि के मौके पर आज अनु0जाति जनजाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद, उपाध्यक्ष एवं मध्य जोन प्रभारी तनुज पुनिया, उपाध्यक्ष राज कुमार कनौजिया, श्रीमती सिद्धिश्री द्वारा प्रातः 10 बजे मरीमाता मंदिर, डालीगंज, लखनऊ पर संन्त गाडगे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अनु0जाति विभाग की मीडिया इंचार्ज/प्रवक्ता सिद्धिश्री ने बताया कि इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अनु0जाति विभाग द्वारा पुण्यतिथि मनायी गयी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अनु0जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने कहाकि ऐसे संत विरले ही पैदा होते हैं। मानव सेवा करना ही उनके जीवन का उद्देश्य रहा। वह कहते थे कि ईश्वर दीन-दुखी तथा उपेक्षित लोगों के हृदय में वास करता है। धार्मिक आडम्बरों का उन्होने प्रखर विरोध किया और सामाजिक बुराईयों तथा मजदूरों व किसानों के शोषण के भी वह प्रबल विरोधी थे। अ0भा0 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कोआर्डिनेटर एवं प्रभारी उ0प्र0 प्रदीप नरवाल ने कहा कि संत गाडगे महराज जी ने मानव कल्याण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एवं बाजीराव खाड़े, दिनेश सिंह, तनुज पुनिया, तरूण रावत, श्रीमती सिद्धिश्री सहित तमाम कांग्रेसजन शामिल रहे।