वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 नवंबर। उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद उन्नाव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित पुरवा से सोहरामऊ मार्ग (पार्ट-1 व 2) को अनुरक्षण अवधि में पी0एम0जी0एस0वाई0 से लोक निर्माण विभाग के सम्बन्धित स्टेट खण्ड को हस्तानान्तरित किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।
इस मार्ग को अत्यधिक यातायात के कारण क्षतिग्रस्त होने तथा पी0एम0जी0एस0वाई0 के अन्तर्गत इसका रख-रखाव सम्भव न होने के कारण जांच समिति की संस्तुति के दृष्टिगत अनुरक्षण अवधि में पी0एम0जी0एस0वाई0 से लोक निर्माण विभाग के सम्बन्धित स्टेट खण्ड को हस्तान्तरित किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।
शासन द्वारा पुरवा से सोहरामऊ मार्ग देखभाल हेतु लो0नि0वि0 को हस्तान्तरित