रामभक्तों ने पूर्ण श्रृद्धा के साथ सीता राम का किया पाठ

- सामाजिक दूरी के साथ विशाल हवन पूजन आरती का आयोजन


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी 
रायबरेली 27 नवम्बर। लालगंज कस्बे के सुप्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर परिसर में रामनाम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को फूलमालाओं व बिजली की झालरों से सजाया गया था। रामभक्तों ने पूर्ण श्रृद्धा के साथ सीता राम का पाठ किया। इसके बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। भक्तों ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए हवन व महाआरती भी किया। इस मौके पर कैलाश वाजपेयी, नीतेशानंद महाराज, बाबामुकुंद दास, मोहनदास, पंडित विंधेश कुमार, पवन, अंकुर, अवधेश, श्रवण, विवेक, अभि गुप्त, लवकेश सोनी,रामस्वरूप, ़कैलाश आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।