वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी
रायबरेली 27 नवम्बर। लालगंज क्षेत्र से दो किशोरियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। पहली किशोरी गोविंदपुर वलौली गांव की रहने वाली है। किशोरी के पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि उसकी पुत्री बृजेंद्र नगर मुहल्ला स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। वहीं से शुक्लागंज जिला उन्नाव निवासी वैभव उर्फ गोलू अग्रवाल उसकी पुत्री को बहलाफुसला कर भगा ले गया है। वहीं दूसरी किशोरी सेमरपहा गांव की है। उसके पिता का कहना है कि गांव का ही युवक रिंकू उसकी पुत्री को बीती 24 नवंबर को भगा ले गया है। किशोरी नाबालिक बताई गई है। दोनो ही मामलो में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लालगंज क्षेत्र से दो किशोरियां गायब, मुकदमा दर्ज