क्राइम : चोरी के जेवरात के साथ २ गिरफ्तार 

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 नवंबर। दिनांक 20.11.2020 को थाना गोमतीगनर विस्तार पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 02 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। 
 उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा थाना क्षेत्र गोमतीनगर विस्तार के भरवारा, विज्ञान खण्ड, खरगापुर तथा गोमतीनगर में कई चोरी की घटनाए कारित की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल उक्त चोरी की घटनाओ से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
गिरफ्तार अभियुक्त 
1-सनी उर्फ नवीन निवासी 529/914 रहीमनगर थाना महानगर लखनऊ।
2-सुभम निवासी सिकन्दरनगर तिलकमार्ग रोड़, लक्ष्मण मेला ग्राउड़ के सामने थाना हजरतगंज लखनऊ। 
बरामदगी
1- लगभग 02 लाख रूपये कीमत के चोरी के आभूषण।
2- चोरी के 72 हजार 500 रुपये नगद आदि बरामद