अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 नवम्बर। आज दिनांक 26-11-2020 को कल्ली पश्चिम स्थित अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी कार्यालय में दक्षिणी जोन के समस्त थानों व सभी एसीपी कार्यालयों पर नियुक्त जनसुनवाई ,जन सूचना व आईजीआरएस के रजिस्टर/अभिलेखों का रखरखाव करने वाले कांस्टेबल मुहर्रिर की बैठक की गई l
सभी को जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से पूर्ण करा कर कृत कार्यवाही सहित संबंधित को आख्या समयबद्ध प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l थाना मोहनलालगंज पर नियुक्त कांस्टेबल मुहर्रिर महिला कांस्टेबल स्नेह लता का अभिलेखों का रखरखाव, रजिस्टर में प्रविष्ठियां व समयबद्ध निस्तारण दक्षिणी जोन में सर्वोत्कृष्ट पाया गया l महिला कांस्टेबल स्नेह लता के प्रोत्साहन के लिए उनको पुरस्कृत किए जाने की संस्तुति की गई l
एडीसीपी रावत ने दक्षिणी जोन के कार्यालयों के रजिस्टरों की जांच की