वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 नवंबर। एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक रेलवेज, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, कमिश्नरेट लखनऊ/ गौतमबुद्ध नगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद उ0प्र0 को निर्देशित किया गया कि दिनाॅकः 20.11.2020 को मनाये जाने वाले छठ पूजा पर्व के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत भारत सरकार एवं शासन द्वारा निर्गत एसओपी/गाइड लाइन तथा मुख्यालय स्तर से समय-समय पर आगामी त्यौहारो के परिपे्रक्ष्य में निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुये उक्त के क्रम में निम्न निर्देश निर्गत किये गयेः-
ऽ इस पर्व पर नदियों/तालाबो/जलाशयो आदि पर उचित प्रकाश व्यवस्था एवं गोताखोरो की व्यवस्था कर ली जाय।
ऽ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उचित पुलिस प्रबन्ध/यातायात/पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
ऽ महिला पुलिस कर्मियों की सादे वस्त्रों में भी ड्यिूटी लगाई जाय।
ऽ रेल एवं सड़क मार्ग से इस अवसर पर आवागमन के दृष्टिगत पूर्व से ही आवश्यक प्रबन्ध कर एक कार्य योजना बना ली जाय।
ऽ सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लाक मानिटरिंग की जाय। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे ट्विटर/व्हाट्सएप/फेसबुक/इंस्टाग्राम आदि विभिन्न प्लेटफार्मो पर सर्तक दृष्टि रखी जाय। आपत्ति जनक पोस्ट/अफवाहों का सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये वैधानिक कार्यवाही की जाय तथा अफवाहो का खण्डन किया जाय।
डीजीपी द्वारा छठ पूजा पर्व के सम्बन्ध में पुलिस व्यवस्था आदि के दिशा निर्देश जारी