- माँगो का निराकरण जल्द से जल्द हो अन्यथा केंद्र व राज्य कर्मचारियों ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा /एस के सोनी
रायबरेली 14 अगस्त। जनपद में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कर्मचारियों शिक्षको ने आज दिनांक 14 अगस्त को अधिकार दिवस मनाया तथा 9 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन प्रधानमंत्री कैबिनेट सचिव व मुख्य मंत्री को ईमेल किया। राम अकबाल बहादुर सिंह अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक मोर्चा ने कहा कि आप देशभर के कर्मचारियों के मुखिया हैं देश आपकी कार्य प्रणाली पर गर्व कर रहा है परंतु खेद है आपकी सरकार ने देश भर के करोड़ों कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है जिससे देशभर के कई करोड़ कर्मचारी मोमबत्ती जलाकर, काला फीता बांधकर, कर्तव्य दिवस मनाकर एवं आज ‘‘अधिकार दिवस’’ मना रहे हैं। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन का आपसे आग्रह है कि निम्न मांगों पर मिल बैठकर आपेक्षित निर्णय करने की कृपा करें। अन्यथा विवश होकर देश भर के केंद्रीय एवं राज्य के कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसका उत्तरदायित्व भारत सरकार का होगा। राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष व राजकुमार मंत्री ने बताया कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने मे भी कर्मचारियों ने पूरा सहयोग दिया है और देते रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्सेज, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, एवं अन्य तकनीकी कर्मचारी तथा वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारियों ने तो जान जोखिम में डालकर मरीजों की रक्षा कर रहे हैं।